Bihar Weather Update 14 May

Bihar Weather update: बिहार में बारिश का दौर अब थमने लगा है, जिससे धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. हालांकि आज भी राज्य के कुछ जिलों में बारिश की संभावना है.


पटना:बिहार में बारिश का सिलसिला अब खत्म होने वाला है, जिससे फिर से गर्मी बढ़ेगी. बीते 24 घंटे में बिहार के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. हालांकि आज यानी 14 मई के लिए पटना और आसपास के इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं उत्तर पूर्व बिहार के कुछ जिलों में बारिश की संभावना है.

इन जिलों में बारिश की संभावना:

मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी भागों के सात जिलों में आंधी-पानी की चेतावनी दी गई है. इनमें किशनगंज, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार के कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन व तेज हवा चलने के साथ हल्की बारिश की संभावना है. बारिश के बाद अगले तीन से चार दिनों के दौरान तापमान में वृद्धि की संभावना है, जिससे लोगों को फिर से गर्मी सताएगी.

कहां-कहां हुई बारिश:

बता दें कि बीते 24 घंटों के दौरान उत्तरी भागों के ज्यादात्तर भागों में बारिश दर्ज की गई. सबसे ज्यादा बारिश सुपौल के राघोपुर में दर्ज की गई. वहीं अररिया, दरभंगा, किशनगंज, रोहतास, मधुबनी, झंझारपुर, पूर्णिया के साथ कुछ अन्य जिलों में बारिश हुई, जिससे मौसम सुहाना बना रहा. राजधानी का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री गिरावट के साथ 35.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि 39.6 डिग्री सेल्सियस के साथ बक्सर प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान वाला जिला रहा.फिर बढ़ेगा प्रदेश का तापमान: बारिश खत्म होते ही मौसम तापमान में 4-5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. पिछले 24 घंटे में इन जिलों में तापमान बढ़ा है. बता दें कि पिछले एक सप्ताह से कुछ इलाकों में बारिश और तेज हवा के कारण मौसम ठंडा था लेकिन बढ़ते तापमान ने एक बार फिर गर्मी बढ़ा दी है.

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top