बिहार में भीषण गर्मी के बीच बच्चों को इस गर्मी से बचाने के लिए स्कूलों की टाइमिंग बदल दी गई है। अब दसवीं कक्षाएं सुबह 10 बजे तक और बारहवीं की कक्षाएं सुबह 11 बजे तक ही संचालित होंगी।
पटना जिले के सभी स्कूलों में शुक्रवार से पहले से दसवीं तक की कक्षाएं 10:30 बजे तक ही संचालित होंगी। भीषण गर्मी को देखते हुए DM कपिल अशोक ने गुरुवार को यह आदेश जारी किया। एक सप्ताह पहले उनके द्वारा स्कूल टाइमिंग बदलने का आदेश जारी किया गया था।
डीएम का ये नया आदेश 30 अप्रैल तक प्रभावी था । लेकिन तापमान में अत्यधिक बढ़ोतरी और लू जैसे हालात को देखते हुए डीएम ने अपने आदेश को संसोधित किया है। मौसम विभाग द्वारा तापमान में बढ़ोतरी की चेतावानी के बाद यह कदम उठाया गया है। पटना सहित प्रदेश में गुरुवार को लू जैसे हालात बने रहे। वही पूर्णिया , मोतिहारी, सुपौल और फरबिसगंज लू चपेट में रहा है। प्रदेश का सबसे गर्म जिला 41.6 डिग्री सेल्सियस के साथ गया रहा ।
पटना सहित प्रदेश के 12 जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार रहा। गया का 41.6, बाल्मीकि नगर का 41.5, डेहरी का 41.2, पटना का 41, मोतिहारी व सुपौल का 40.6, पूर्णिया का 40.5, छपरा, भागलपुर, जीरादेई और फारबिसगंज का 40.4 और दरभंगा का अधिकतम पारा 40.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। पटना, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सारण, बक्सर, रोहतास, औरंगाबाद, जहानाबाद, शेखपुरा, गया, जमुई, बांका, पूर्णिया और भागलपुर में आज लू का ऑरेंज अलर्ट है।